रांची: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य हज कमेटी की गंभीरता सामने आई है। हज कमेटी के चेयरमैन इरफान अंसारी ने पिछले दिनों प्रदेश के ‘हज हाउस’ को जल्द से जल्द कोविड-19 सेंटर बनाने के लिए केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय में पत्र लिखकर प्रस्ताव भेजा था। जानकारी के अनुसार झारखंड राज्य हज कमेटी के चेयरमैन और विधायक इरफान अंसारी के भेजे गए प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने अपनी सहमति दे दी है। झारखंड के सभी हज हाउस में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेड लगाने की तैयारी की जा रही है।
उम्मीद की जा रही है कि 1 सप्ताह के भीतर हज भवन में को कोविड सेंटर खुल जाएगा। गौरतलब हो कि हज कमेटी के चेयरमैन ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मामले में मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को इस संबंध में पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने कहा था कि लगातार राज्य में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ऐसे में स्थिति भयावह हो गई है। हज भवन इन दिनों खाली पड़ा है, इसलिए कोविड-19 मरीजों का इलाज इसमें कराया जा सकता है।
इसमें केंद्रीय मंत्री ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर हज भवन में कोविड-19 सेंटर खोलने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि झारखंड में कोरोना विस्फोट जारी है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े ने पहले के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पिछले 24 घंटे में पूरे राज्य में 131 लोगों की कोरोना से मौत हुई. पूरे झारखंड में 6020 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। यही वजह है कि झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन ने इस आपातकालीन समय में जब लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है तो प्रदेश के सभी हज हाउस को कुछ समय के लिए अस्पताल में बदलने का आग्रह किया है।