देहरादून: चारधाम यात्रा स्थगित करने के विरोध में उत्तराखंड मैक्सी-टैक्सी महासंघ के संरक्षक संजय चोपड़ा के नेतृत्व में रेलवे रोड स्थित कार्यालय पर एक बैठक हुई। इसमें सरकार से चारधाम यात्रा को कोरोना के नियमों के साथ संचालित करने की मांग की गई।
शुक्रवार को हुई बैठक में संजय चोपड़ा ने कहा कि राज्य में कोविड-19 की महामारी एक बड़ी चुनौती है। इसके साथ-साथ उत्तराखंड वासियों का तीर्थाटन व पर्यटन व्यापार कैसे संचालित हो, इसके लिए राज्य सरकार को चिंतन करने की आवश्यकता है। वर्ष 2019 में हरिद्वार, ऋषिकेश में ट्रेनों का संचालन मरम्मत कार्यों की वजह से बंद किया गया था और इसके बाद कोविड-19 की की वजह से चारधाम यात्रा संचालित न होने के कारण उत्तराखंड का ट्रांसपोर्ट व पर्यटन उद्योग पूर्ण रूप से बर्बादी की कगार पर है। पर्यटन उद्योग से जुड़े सभी व्यापारियों की आजीविका को संचालित करने के लिए राज्य सरकार को चारधाम यात्रा को लेकर सकारात्मक निर्णय लेना चाहिए ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। इस मौके पर ट्रांसपोर्टर अरुण अग्रवाल, भगवान सिंह राणा, बलबीर सिंह नेगी, राजपाल सिंह, सुरेंद्र गोसाई, बाबूराम रावत, विमल कुमार बिष्ट, निकलेश यादव, देवेंद्र सिंह, सतीश कुमार, जसराज पाल, मोहन राम, सत्यदेव चमोली, जसकरण सिंह आदि आदि मौजूद रहे।