चमोली: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से रविवार को देश के अंतिम गांव माणा से 224 किलोमीटर लंबे साइकिल अभियान का आगज किया गया। अभियान के दौरान बीआरओ के जवान लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करने के साथ ही स्वास्थ रहने के गुर सिखायेंगें।
रविवार को बदरीनाथ धाम के समीप स्थित माणा गांव से बीआरओ के अधिकारियों ने संगठन के आठ सदस्यीय दल को झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान का आयोजन बीआरओ की ओर से दो हिस्सों में किया जा रहा है जिसमें एक दल माणा से विष्णुप्रयाग, जोशीमठ, पीपलकोटी, चमोली, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर होते हुए देवप्रयाग पहुंचेगा। वहीं दूसरा दल गंगोत्री से चलकर उत्तरकाशी, चम्बा होते हुए ऋषिकेश पहुंचेगा।