देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को कोरोना संक्रमण के नए 7783 केस सामने आए हैं। जबकि 127 लोगों ने दम तोड़ दिया। कोरेाना की दूसरी लहर में यह पहली बार है जबकि इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के पॉजिटिव केस मिले। राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 59 हजार 526 हो गई है। एक मई से आज पांच दिन में भी राज्य में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केस की संख्या 31 हजार का आंकड़ा पार कर गई है। आज पांच मई को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार पांच दिन में 31 हजार 313 नए पॉजिटिव केस आ चुके हैं। जबकि इन पांच दिन में 518 लोगों ने अपनी जिंदगी गंवा दी।
देहरादून, यूएसनगर, नैनीताल, टिहरी संवेदनशील:कोरोना संक्रमण के लिहाज से राज्य में देहरादून, यूएसनगर, नैनीताल और अब टिहरी भी संवेदनशील हो गया है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज सबसे ज्यादा पॉजिटिव 2771 केस देहरादून में मिले हैं। यूएसनगर में 1043, नैनीताल में 956, टिहरी में 504 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। रुद्रप्रयाग को छोड़कर बाकी सभी जिलों में संक्रमित केस की संख्या 200 से ऊपर ही है।
देहरादून में सबसे ज्यादा मौत
मौत के मामले में देहरादून की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। आज मरने वाले 127 लोगों में 73 देहरादून के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती थे। नैनीताल में 23, पौड़ी में नौ,यूएसनगर में आठ लोगों ने दम तोड़ा है। बाकी जिलों में एक से चार तक लोगों की मौत हुई है।
बढ़ने लगा सैंपल पॉजिटिविटी रेट
जांच बढ़ने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के प्रति पॉजिटिव केस मिलने का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। एक मई को राजय का पॉजिटिविटी रेट 4.88 प्रतिशत था। जोकि आज बढ़कर कर 5.41 प्रतिशत तक पहुंच गया है।