देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और उनकी पत्नी ने गुरुवार को कोरोना की वैक्सीन लगवाई। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी दून अस्पताल की नई ओपीडी में पहुंचे। यहां उन्होंने वैक्सीन लगवाई और वहां से रवाना हो गए।
18 से 45 वर्ष के लोगों के टीकाकरण के लिए 100 करोड़ जारी
प्रदेश में 18 से 45 आयु वर्ग को कोविड टीका लगाने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ की राशि जारी कर दी है। वित्त विभाग की ओर से यह राशि स्वास्थ्य महानिदेशक को जारी की गई है।
अपर सचिव वित्त अरुणेंद्र सिंह चौहान की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाया जाना है। सरकार ने इस आयु वर्ग के 50 लाख लोगों को मुफ्त में टीका लगाने का निर्णय लिया है। वित्त विभाग ने कोविड वैक्सीन खरीदने के लिए स्वास्थ्य विभाग को मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ की राशि जारी कर दी है।
18 से 45 आयु वर्ग के लोगों को टीके लगाने के लिए सरकार को केंद्र को 122108 कोविशील्ड और 42370 कोवैक्सीन की डोज की मांग भेजी है। केंद्र से वैक्सीन मिलने का इंतजार है। जिसके बाद ही प्रदेश में इस आयु का टीकाकरण अभियान शुरू हो पाएगा।