देहरादून: राजधानी देहरादून समेत शहरों में पांव पसारने के बाद गांव में फैल रही महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है कि गांव में शहरों में अन्य राज्यों से आने वाले ग्रामीणों को 7 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाए। जिलाधिकारी ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों के साथ बैठक कर बीमारी से निपटने को लेकर रणनीति पर चर्चा की। जिलाधिकारी डॉ. श्रीवास्तव ने अधिकारियों से कहा कि गांव में यह सुनिश्चित कराया जाए कि ग्रामीण एक दूसरे से न मिलें और मास्क पहनना सुनिश्चित कराया जाए। कहा कि शहरों व अन्य राज्यों से जो भी ग्रामीण लौटकर गांव में आ रहे हैं, उन्हें सात दिन तक क्वारंटीन किया जाए।
शादी-समारोह में 25 से अधिक व्यक्ति इकट्ठा न हों। यदि किसी को सर्दी, जुखाम, खांसी, बुखार आदि के लक्षण हैं तो उनका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाय। कंटेनमेंट जोन में फल-सब्जी, दूध राशन आदि आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम से प्राप्त होने वाली होम सैंपलिंग के कलेक्शन कॉल पर सैंपलिंग कराई जाए। साथ ही क्षेत्रीय विधायकों के सहयोग से अस्पतालों में तमाम चिकित्सकीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। इसके अलावा जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों तथा मास्क का उपयोग न करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी किए।