नई दिल्ली : कोरोना वायरस की दूसरी लहर में भारत में कई लोगों की मौत फेफड़ों में फैले वायरस के संक्रमण से हो रही है। कोरोना का वायरस बुरी तरीके से मानव फेफड़े को जकड़ लेता है। जिसके बाद मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होती है। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना का नया म्यूटेंट काफी खतरनाक है, इसका संक्रमण सबसे पहले गले में शुरू होता है। ऐसे में अगर आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता नहीं होती है तो वायरस गले से सीधे फेफड़ों में पहुंच जाता है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 5 से 6 दिनों के बाद फेफड़ों में ये इंफेक्शन दिखने शुरू हो जाते हैं। ऐसे में आप सबको के लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि आपके फेफड़े कितने स्वस्थ और मजबूत हैं। आमतौर पर तो फेफड़ों की स्थिति जानने के लिए एक्स-रे कराना होता है। लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि घर बैठे आसान तरीकों कैसे आप अपने फेफड़ों का टेस्ट कर सकते हैं।
देश के टॉप हॉस्पिटलों में से एक जायडस अस्पताल ने हाल ही में एक टेस्टिंग वीडियो शेयर किया है। एनिमेटेड वीडियो के जरिए अस्पताल में फेफड़े को टेस्ट करने का आसान तरीका बताया है। जायडस अस्पताल ने अपने अधिकारिक ट्विटर पर ये वीडियो साझा किया है। वीडियो शेयर कर जायडस अस्पताल ने लिखा है, आपके फेफड़ों की क्षमता का टेस्ट करने के लिए फास्ट और आसान तरीका ये है।
आइए जानें कैसे करें फेपड़ों का टेस्ट
जायडस अस्पताल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में 0 से 10 तक नंबर दिए हैं। जिसमें 2 नंबर को नॉर्मल लंग्स कहा गया है। 5 नंबर को स्ट्रॉन्ग लंग्स कहा गया है। वहीं 10 नंबर को सुपर लंग्स कहा गया है। अब आपको करना ये है कि ”वीडियो को प्ले कीजिए और अपनी सांस रोककर रखें, और घूमती हुई लाल गेंद को देखें। लाल गेंद कितनी बार घूमती है, आपको उसी हिसाब ने नंबर दिए जाएंगे।” यानी जब आप सांस रोककर रखें वीडियो प्ले कर दें और जब आपकी सांस छूट जाए तो आप वीडियो में देखिए कि आपको कितने प्वाइंट्स दिए गए हैं। आप जितनी देर सांस को रोक पाएंगे आपका फेफड़ा उतना मजबूत है।