देहरादून : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की स्मृति पर कांग्रेस का सेवा सप्ताह जारी है। जिसके तहत रविवार को सेलाकुई में आयोजित कार्यक्रम में पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येंद्र शर्मा ने लोगों को हैंड सैनिटाइजर, मास्क और दवाओं का वितरण किया। प्रीतम सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोनाकाल में जन सेवा में जुटे हैं। कहीं रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, तो कही लोगों तक ऑक्सीजन सिलिंडर और अन्य जरूरी सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने कोरोना से निपटने में सरकार को पूरी तरह से विफल बताया।
प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येंद्र शर्मा ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र में लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए टीम का गठन किया गया है, जो लोगों तक राहत पहुंचाने में जुटी है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय किशोर, अमित पंवार, सुधीर रावत बब्बू, रमेश पंवार, अशोक नेगी, हरीश बिष्ट, तालीम, समीर खान, संदीप नैथानी, बीना, शांति देवी, जितेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, फरमान, चौधरी धुरेन्द्र आदि मौजूद रहे।