Nirbhik Nazar

देहरादून मे खोले गए 59 केंद्र, अब घर के पास मिलेंगीं कोरोना संक्रमितों को दवाइयाँ – DM देहरादून

देहरादून: कोविड संक्रमितों को अब दवा के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। जिला प्रशासन ने उन्हें कोविड किट उपलब्ध कराने के लिए पूरे जिले में 59 केंद्र बनाए हैं। नगर निगम देहरादून, ऋषिकेश, नगर पालिका मसूरी, विकासनगर, हरबर्टपुर, डोईवाला में यह केंद्र खोले गए हैं। प्रत्येक केंद्र के लिए सहायक नोडल अधिकारी भी तैनात किया गया है। जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इन केंद्रों के माध्यम से उन सभी लोगों को कोविड किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं, जिनमें कोविड-19 संक्रमण के लक्षण दिख रहे हों। जिन लोगों का कोविड टेस्ट नहीं हुआ या रिपोर्ट नहीं आई, उन्होंने भी कोविड औषधि किट दी जाए। उन्होंने बताया कि ऐसे लोग डॉक्टर की सलाह पर खुद भी जाकर किट ले सकते हैं।


नगर निगम देहरादून के केंद्र

राजकीय जूनियर हाई स्कूल काठ बंगला, केंद्रीय विद्यालय नंबर-एक हाथीबड़कला सालावाला, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड, डीएवी इंटर कॉलेज करनपुर, गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज चुक्खूवाला, एसजीआरआर बिंदाल ब्लाक बी, शिवाजी धर्मशाला सहारनपुर रोड, दून इंटरनेशनल स्कूल डालनवाला, भवानी बालिका इंटर कॉलेज बल्लूपुर, बाल शिक्षा सदन यमुना कॉलोनी, एसजीआरआर बसंत विहार, साधुराम इंटर कॉलेज द्रोणपुरी, ग्रीन फील्ड स्कूल भगत सिंह कॉलोनी, नगर निगम जोनल कार्यालय मोथरोवाला, नगर निगम शाखा कार्यालय चकशाह नगर, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा, केंद्रीय विद्यालय आईआईपी, एसजीआरआर पटेलनगर, राप्रावि माजरा, सुभाष नगर प्राइमरी स्कूल, बन्नू स्कूल रेसकोर्स, राप्रावि दीपनगर, फिलफोर्ड पब्लिक स्कूल बंजारावाला, राजकीय पॉलिटेक्निक पित्थूवाला शिमला बाईपास, नगर निगम जोनल कार्यालय आरकेडिया बनियावाला, पंचायत भवन माजरी माफी, नगर निगम जोनल कार्यालय हर्रावाला।
नगर निगम ऋषिकेश के केंद्र

रोड डिपो कार्यालय, प्रेस क्लब, राउप्रावि नाभा हाउस वाटर स्कूल, हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, निरीक्षण भवन पीडब्ल्यूडी, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज, सिंचाई विभाग ईई परियोजना खंड कार्यालय, रापूमावि बापूग्राम, राज्य कर भवन व वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय।

मसूरी में यहां मिलेगा दवा

प्राइमरी स्कूल झड़ीपानी, बेसिक प्राइमरी स्कूल बार्लोगंज, बेसिक प्राइमरी स्कूल टिहरी रोड, आर्य समाज स्कूल कचहरी, बेसिक प्राइमरी कैमल बैक किताबघर, एमपीजी कॉलेज मसूरी, बेसिक प्राइमरी स्कूल शैरविल, एलबीएस एकेडमी गेट, बेसिक प्राइमरी दुधलीव लंढौर कैंट क्षेत्र।
विकासनगर के वितरण केंद्र

नगर पालिका टाउन हॉल, प्रापा अस्पताल रोड, आशाराम जूनियर इंटर कॉलेजमेन बाजार, आशाराम इंटर कॉलेज बाबूगढ़, विकासखंड कार्यालय बाबूगढ़।

हरबर्टपुर में यहां से लें दवा

नगर पालिका कार्यालय, जल संस्थान कार्यालय, किसान सेवा सहकारी समिति, एसपी स्वयं सहायता समूह वार्ड संख्या पांच, महिला शक्ति स्वयं सहायता समूह वार्ड संख्या दो।

डोईवाला क्षेत्र के केंद्र

जल संस्थान कार्यालय वार्ड संख्या दो, प्राइमरी स्कूल खत्ता वार्ड संख्या चार, राउमावि वार्ड संख्या 18, शहीद दुर्गामल्ल पीजी कॉलेज वार्ड संख्या दो, जीआईसी बड़ोवाला जौलीग्रांट, राजकीय इंटर कॉलेज अठूरवाला वार्ड संख्या आठ।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 6 0 0 2
Users Today : 10
Users Last 30 days : 557
Total Users : 76002

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *