देहरादून: देहरादून वालो संभल जाओ वरना बाहर घूमते मिले तो परेशान हो जाओगे जी हाँ कोरोना कफ्र्यू में भी लोग अनावश्यक घूमने से बाज नहीं आ रहे। ऐसे व्यक्तियों पर नकेल कसने के लिए जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने इनकी जबरन कोरोना जांच कराने के आदेश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों के साथ सख्ती से निपटें। उन्होंने कहा कि पुलिस क्षेत्रधिकारियों के साथ समन्वय बनाया जाए। ताकि चेकिंग प्वाइंट्स पर पुलिस के साथ सैंपलिंग टीम भी तैनात की जा सके। जिस भी व्यक्ति को पुलिस यह पाती है कि वह अनावश्यक बाहर निकला है तो उसकी तत्काल जांच कराई जाए। ऐसे व्यक्तियों को आइसोलेट किया जाए। जरूरत पड़े तो इस तरह के व्यक्तियों को चिकित्सीय निगरानी में कोविड केयर सेंटर में भी भर्ती कराया जाए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में एंटीजन जांच तेज करने के साथ टीकाकरण अभियान को भी प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।