Nirbhik Nazar

 50 दिन बाद उत्तराखंड ने ली राहत की सांस मिले सबसे कम कोरोना पॉज़िटिव, मसूरी मे नहीं मिला कोई केस

देहरादून: उत्तराखंड में रविवार को कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की गई। राज्यभर में पिछले पचास दिनों में सबसे कम मरीज मिले हैं।रविवार को राज्य में नए मरीजों का आंकड़ा महज 1226 रहा। जबकि 32 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में पचास दिन पहले 9 अप्रैल को 748 मरीज मिले थे। तब से रविवार को सबसे कम मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 28 हजार हो गई है। जिसमे 2 लाख 85 हजार ठीक हो गए हैं। जबकि 30 हजार के करीब एक्टिव मरीज रह गए हैं।  बुलेटिन के अनुसार रविवार को राज्य में कुल 29 हजार सैम्पलों की जांच की गई। जबकि 22 हजार सैम्पल जांच को भेजे गए हैं। राज्य के अस्पतालों द्वारा रविवार को कुल 9 मरीजों की मौत के आंकड़े देरी के साथ कंट्रोल रूम को भेजे गए हैं। इसके साथ ही राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 6401 हो गया है।

FG Trade / Getty Images

राहत दून में कोरोना के केस में भारी कमी

देहरादून जिले में कोरोना के मामले में दिन प्रतिदिन राहत मिल रही है। दून की संक्रमण दर पांच फीसदी से नीचे ही चल रही है। रविवार को तो महज 241 केस ही दून में मिले। जबकि इससे दोगुने से ज्यादा 558 लोगों ने कोरोना से जंग जीती। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दून में रविवार को 5368 लोगों की कोरोना जांच कराई गई। 241 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जिले में कुल 108278 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिनमें से 100619 लोग ठीक हो चुके हैं। 3937 अभी उपचार करा रहे हैं। वहीं 3148 लोगों की जिले में मौत हो चुकी है। जिले में रविवार को मौत के मामले में राहत मिली है। विभिन्न अस्पतालों में 19 लोगों की मौत हुई है।

मसूरी में कोई पॉजिटिव नहीं मिला

मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी में रविवार को 93 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें से कोई भी नया केस नहीं मिला। शहर वासियों के लिए एक राहत भरी खबर है। एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि रविवार को 93 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें से कोई भी नया केस नहीं मिला। बताया कि शहर में अब छह कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं। वह रविवार को 20 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। वह 6 लोग घर पर ही स्वस्थ हुए हैं।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 6 0 0 3
Users Today : 11
Users Last 30 days : 558
Total Users : 76003

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *