देहरादून: एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस लाइन में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में ई-चालान की संख्या कम होने और आईटी ऐक्ट के मुकदमों की विवेचना धीमी होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने चेताया कि अपराध रोकने में नाकाम थाना प्रभारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराने को कहा।
एसएसपी डा. रावत ने सोमवार को पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा बैठक में थाना और कोतवाली प्रभारियों की जमकर क्लास ली। एसएसपी ने कहा कि धोखाधडी के केसों में विशेष ध्यान देते हुए नियत समय सीमा के अंदर आरोप पत्र कोर्ट में जमा करें। चोरी, वाहन चोरी तथा नकबजनी के लंबित मामलों का जल्द खुलासा नहीं होने पर कार्रवाई होगी। कहा कि आईटी ऐक्ट के केसों की प्रगति व अपराधियों की गिरफ़्तारी कम है।उन्होंने मामले में तेजी लाने और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। कहा कि शिकायती प्रार्थना पत्रों का प्रत्येक दशा में पंद्रह दिवस के भीतर निस्तारण किया जाए।उन्होंने पाया कि चालानी कार्यवाही के दौरान ई-चालान मशीनों के इस्तेमाल कम हो रहा है जिस पर उन्होंने नाराजगी जताकर अधिकतम चालान, ई-चालान मशीन के माध्यम से करने को कहा। एसएसपी ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू एक सप्ताह और बढ़ाया गया है। ऐसे में अफसर और थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि गाइडलाइंस का पालन सख्ती से किया जाए। दुकानों के बाहर पूर्व की भांति सोशल डिस्टेंसिंग के लिये गोले बनवाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने घूमने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई करें।