हरिद्वार: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को मेला और बाबा बर्फानी कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कोरोनाकाल में चिकित्सकों और स्टाफ की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। मुख्यमंत्री शुक्रवार को पीपीई किट पहनकर मेला और बाबा बर्फानी अस्पताल पहुंचे। दोनों ही अस्पतालों में कोविड मरीजों का इलाज हो रहा है। उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने मरीजों से बातचीत कर अस्पताल की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों और स्टाफ कर्मियों ने खुद की जान की परवाह किए बगैर लोगों की जिंदगियां बचाई हैं। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है और उससे जंग जीत गए हैं। संभावित तीसरी लहर से लड़ने के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं। चिकित्सा व्यवस्था को उच्चस्तरीय बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अस्पतालों के अलावा सीएचसी में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। दूसरी लहर में ही अस्पतालों में ऑक्सीजन, आईसीयू और वेंटिलेटर बेड क्षमता महज डेढ़ महीने में दस गुना तक बढ़ाई गई है। तीसरी लहर में संक्रमित मरीज के साथ एक तीमारदार के रुकने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए आसपास के होटलों या अन्य विकल्पों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के इलाज में भी किसी तरह की दिक्कत नहीं है। 15 हजार इंजेक्शन आ गए हैं। इस दौरान गन्ना विकास राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक प्रदीप बत्रा, पुष्कर सिंह धामी, देशराज कर्णवाल, जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।