देहरादून: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के मद्देनजर सरकार सक्रिय हो गई है। इस कड़ी में पेयजल, ग्रामीण निर्माण एवं जनगणना मंत्री बिशन सिंह चुफाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मिशन के तहत लक्ष्य निर्धारित किए गए। चुफाल के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में प्रदेशभर के गांवों में 14722 व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांवों में पिछले कुछ समय में एक परिवार से अलग होकर कई परिवार बने हैं। ये शौचालय इन्हीं परिवारों के लिए हैं। शौचालय निर्माण के लिए प्रति शौचालय 12 हजार रुपये की राशि संबंधित परिवारों को उपलब्ध कराई जाएगी।
सचिवालय में हुई बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कैबिनेट मंत्री चुफाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों में इस वर्ष 1136 सामुदायिक स्वच्छता काम्पलेक्स का निर्माण कराया जाएगा। इन काम्पलेक्स में पानी के कनेक्शन दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश के ओडीएफ प्लस (खुले में शौच से मुक्त) 15473 गांवों में से 2869 में स्वच्छता के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्णय लिया गया। इन गांवों में पानी की निकासी, कूड़ा-कचरा उठान समेत अन्य कदम उठाए जाएंगे। इन कार्यों के लिए बजट भी जारी कर दिया गया है।
कैबिनेट मंत्री चुफाल के अनुसार गांवों में जलस्रोतों के पुनर्जीवन के मद्देनजर जल संरक्षण के कार्य भी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं की डीपीआर तैयार कर तुरंत कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी निर्देश दिए गए हैं कि केंद्र एवं राज्य सरकारों की रोजगारपरक योजनाओं को तेजी से गांवों में संचालित किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को रोजगार मिल सके।