Nirbhik Nazar

बिहार सरकार ने हटाया लॉकडाउन, शाम 5 बजे तक खुलेंगी दुकानें, जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

पटनाः बिहार में लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। इसी के चलते नीतीश सरकार ने बिहार में लॉकडाउन को खत्म कर दिया है। अब शाम 5 बजे तक खुलेंगी दुकानें खुलेंगी। वहीं राज्य में नाइट कर्फ्यू अभी भी जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। साथ ही 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे। दुकान खुलने की अवधि 5ः00 बजे अपराह्न तक बढेंगी। नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि आनलाइन शिक्षण कार्य किये जा सकेंगे। निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी। यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी। अभी भी भीड़भाड़ से बचने की आवश्यकता है।

वहीं बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 4 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में राज्य में 5 मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन मामलों में कमी नहीं आने पर पहले 25 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया और फिर इसमें विस्तार देते हुए लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया। इसके बाद लॉकडाउन की अवधि 8 जून तक बढ़ाने का फैसला किया गया।

बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण सोमवार को 43 और व्यक्तियों की मौत होने से संक्रमण से अब तक 5424 लोगों की जान गई है। राज्य में वर्तमान में कोरोना के 8230 मरीज उपचाराधीन हैं तथा अब तक 713879 लोग संक्रमित हुए हैं।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 5 9 9 9
Users Today : 7
Users Last 30 days : 554
Total Users : 75999

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *