हल्द्वानीः उत्तराखंड में प्रतिपक्ष की नेता इंदिरा हृदयेश पंचतत्व में विलीन हो गई हैं। रानी बाग चित्रशिला घाट पर इंदिरा हृदयेश का अंतिम संस्कतार किया गया। तीनों बेटों ने मिलकर मां को मुखाग्नि दी। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदीप टम्टा बीजेपी नेता यशपाल आर्य, सांसद अजय भट्ट और खटीमा से विधायक पुष्कर धामी मौजूद रहे। वहीं इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इंदिरा हृदयेश जी के हल्द्वानी स्थित आवास पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि प्रदेशहित के मुद्दों को सदैव सर्वोपरि रखने वाली, जनप्रिय नेत्री इंदिरा जी के अधूरे कार्यों को हमारी सरकार आगे बढ़ाएगी।
बता दें कि इंदिरा हृदयेश का का रविवार को दिल्ली में दिल दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह संगठन की बैठक में प्रतिभाग करने के लिए दिल्ली प्रवास में थी। उन्होंने शनिवार को कांग्रेस संगठन की ओर से आयोजित बैठक में भाग लिया था।