देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने मंगलवार को तीसरे दिन आंखों पर काली पट्टी बांध सरकार का विरोध किया। उन्होंने कहा कि सुनने में आ रहा है कि उत्तर प्रदेश के कुछ जिले उत्तराखंड में मिलाए जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो उत्तराखंड क्रांति दल पूरे राज्य के निवासियों के साथ सड़क पर उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहेगा। राज्य का जो लाभ पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को मिलना था वह अभी तक वैसे ही नहीं मिल रहा है।
उनियाल ने उत्तराखंड सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 4 साल से अधिक कार्यकाल के बाद भी बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे पाई। बेरोजगार युवाओं से फार्म भरवाने के नाम पर सरकार करोडो रुपये वसूली कर चुकी है पर भर्ती नही कि कल ही नर्सों की भर्ती तिथी आगे कर दी , पुलिस,अन्य विभागों में भर्ती अभी तक नहीं की गई।