नैनीताल: हाईकोर्ट ने हरिद्वार महाकुंभ के दौरान कोविड-19 जांच फर्जीवाड़े में फंसे डॉ. लालचंदानी लैब दिल्ली की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए उन्हें 26 जून को आईओ के समक्ष पेश होने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने उन्हें जांच में सहयोग करने को भी कहा है। न्यायमूर्ति एनएस धानिक की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार लैब की ओर से आंचल गुप्ता लालचंदानी, अर्जन लालचंदानी और मोहित लालचंदानी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने व उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को निरस्त करने की मांग की थी। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि उन्हें कुंभ मेले में टेस्ट करने के लिए मैक्स कॉरपोरेट की ओर से कार्य दिया गया था, जिसे सही तरीके से किया गया और उसका सारा रिकॉर्ड उनके पास मौजूद है।
याचिकाकर्ता की ओर से रिकॉर्ड को कोर्ट के समक्ष पेश भी किया गया। कहा कि उनका लैब आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त है। उनका मैक्स के साथ टेस्ट करने का अनुबंध हुआ था, न कि कोविड पीड़ितों के रजिस्ट्रेशन का। उन्हें जो सैंपल जांच के लिए उपलब्ध कराए गए, उनकी ही जांच की गई, जिसका पूरा रिकार्ड मैक्स, उत्तराखंड सरकार को उपलब्ध करा दिया गया है। बाकी हमारा इनसे किसी भी तरह का कोई अनुबंध नहीं हुआ है। मालूम हो कि मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार ने पुलिस में कोविड जांच फर्जीवाड़े में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोप लगाया है कि कुंभ मेले के दौरान लैब की ओर से खुद को लाभ पहुंचाने के लिए फर्जी तरीके से टेस्ट किए गए।
एसआईटी ने लिए नलवा लैब प्रतिनिधि के बयान
हरियाणा के हिसार की नलवा लैब के प्रतिनिधि से स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (एसआईटी) की टीम ने दोपहर बारह से शाम चार बजे तक चार घंटे पूछताछ की। एसआईटी आज शुक्रवार को मैक्स कॉरपोरेट सोसाइटी के साझेदार शरत और मल्लिका पंत से पूछताछ करेगी। कोरोना जांच में हुए घोटाले में नामजद की गई नलवा लैब के संचालक डॉ. नवतेज नलवा से एसआईटी के रोशनाबाद स्थित कार्यालय में चार घंटे तक पूछताछ हुई। इस दौरान उनसे कई सवाल किए गए। किस तरीके से मैक्स कॉरपोरेट सर्विस से अनुबंध हुआ और किस तरीके से जांच की गई। इसके बारे में पूछताछ की गई। नलवा लैब हिसार के डॉ. नवतेज नलवा ने बताया कि अभी जांच शुरू हुई है। इससे आगे कुछ नहीं बता सकते। जांच अधिकारी राजेश शाह ने बताया कि नलवा लैब के प्रतिनिधि के बयान दर्ज किए गए हैं।