देहरादून: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में स्कूल-कॉलेज बंद है। हालांकि, कोरोना की रफ्तार में कमी आने के बाद स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला सरकार ने नहीं अभी नहीं लिया है। लेकिन कुछ प्रदेशों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गई है। वहीं, बच्चों के भविष्य को देखते हुए उत्तराखंड की तीरथ सिंह रावत सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है। तीरथ सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों को 1 जुलाई से फिर से शुरू करने का निर्देश जारी किया है। हालांकि, पढ़ाई अभी ऑनलाइन माध्यम से होगी। ये जानकारी उत्तराखंड सरकार के संयुक्त सचिव जेएल शर्मा की तरफ से दी गई है। बुधवार 30 जून को उत्तराखंड सरकार के संयुक्त सचिव जेएल शर्मा ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि कोरोना की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए प्रदेश में संचालित शासकीय, अशासकीय, निजी, डे-बोर्डिंग स्कूलों में तीस जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था।
अब अवकाश पूर्ण होने के बाद एक जुलाई से स्कूलों में दोबारा से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होगी। बता दें कि सरकारी स्कूलों में इन दिनों गर्मियों की छुट्टियां चल रही हैं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक 30 जून को गर्मियों की छुट्टियां खत्म हो जाएंगी। इसके बाद शिक्षकों को स्कूल बुलाकर ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की जाएगी।
विभागीय मंत्री की ओर से भी इस संबंध में एक जुलाई से ऑनलाइन पढ़ाई का निर्देश दिया गया था। हालांकि, अभी छात्र-छात्राओं को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए विभाग की ओर से अभी बच्चों को स्कूल न बुलाए जाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, शिक्षकों को कब से स्कूल बुलाया जाए इस पर निर्णय लिया जाना है।