Nirbhik Nazar

जानिए DM देहरादून डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने क्यों की देहरादून मे कुछ जगहों पर एंट्री बैन

देहरादून-: जिन चिकित्सालयों में दीर्घकालिक योजना के तहत निर्माण कार्य एवं उपकरण क्रय की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है ऐसे चिकित्सालय तत्काल प्रक्र्रिया प्रारम्भ करें’’ यह निर्देश जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वर्चुअल माध्यम से आयोजित कोविड समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित चिकित्सा अधीक्षकों को दिये। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सालयों में प्रोक्योरमेंट प्रक्रिया प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। उन्होंने कई चिकित्सालयों में निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रारम्भ ना होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी चिकित्साधिकारियों को अपने-अपने चिकित्सालयों की निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए निर्माण कार्यों हेतु विकासखण्डवार कार्यदायी संस्थाएं नामित करने की बात कही। उन्होंने समस्त चिकित्साधिकारी को सैम्पलिंग बढ़ाते हुए लक्ष्य के अनुरूप आरटीपीसीआर टैस्ट कराने के साथ ही सभी एमओआईसी को अपने-अपने क्षेत्र की प्रत्येक दिवस की रिपोर्ट प्रेषित करने को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी स्तर पर सतर्कता आवश्यक है, इसके लिए सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित चैकिंग अभियान चलाते हुए मानकों का पालन ना करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में और अधिक सक्रिय रहते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्य के साथ ही सावधानी बहुत आवश्यक है इसमें किसी चूक के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने तथा इस कार्य में पुलिस की सहायता ली जाए। उन्होंने बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस स्टाॅप, पर्यटन स्थलों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को दिये। साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में विभिन्न माध्यमों से जनमानस को जागरूक करने को कहा। अवगत कराया गया कि सामाजिक दूरी एवं मास्क ना उपयोग करने वालों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गई जिनमें चकराता-त्यूनी-कालसी में 32, विकासनगर 50, तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत 163, डोईवाला में 42, ऋषिकेश में 26 एवं मसूरी में 22 व्यक्तियों के चालान प्रशासन की टीम द्वारा दिये।

जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा कोविड की रोकथाम हेतु कोविड कफ्र्यू को 13 जुलाई की प्रातः 06 बजे से 20 जुलाई 2021 की प्रातः 06 बजे विस्तारित किया गया है, जो कि जनपद में यथावत् लागू एवं प्रभावी रहेगा। जिलाधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत सप्ताहांत पर मसूरी आने हेतु दो-पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। अन्य वाहनों से मसूरी केवल उन्हीं पर्यटकों को आने की अनुमति होगी, जिनके पास देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन, 72 घण्टे पूर्व की कोविड नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट तथा मसूरी होटल की बुकिंग के साक्ष्य उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त सहस्त्रधारा, गुच्चुपानी एवं मसूरी में किसी व्यक्ति को तालाब, नदी झरने आदि में प्रवेश करने की अनुमति नही होगी।

 

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 6 0 0 0
Users Today : 8
Users Last 30 days : 555
Total Users : 76000

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *