देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत देहारादून राम शरण नौटीयाल एवं उनकी टीम द्वारा समूचे जौनसार बावर मे कोविड-19 महामारी की पहली और दूसरी लहर के चलते राहत सामग्री वितरण का कार्य सम्पन्न किया। कोविड 19 महामारी की प्रथम लहर मे नौटीयाल व उनके सुपुत्र बॉलीवुड सिंगर ज़ुबिन नौटियाल द्वारा जोनसार बावर की तीनों तहसीलों कालसी चकराता व त्युनी मे रिलायएंस फ़ाउंडेशन की सहायता से 6,500 परिवारों मे 75 किलोग्राम राशन की किट वितरित की गई, जिससे समूचे जनजाति क्षेत्र मे नौटियाल परिवार की जन जन सराहना की गई है एवं धन्यवाद अदा किया गया ।
इसी प्रकार श्री नौटियाल व उनकी टीम द्वारा कोविड 19 महामारी की दूसरी लहर मे पूरे जौनसार बावर क्षेत्र मे बड़ चड़ कर राहत कार्यो मे हिस्सा लिया गया और जौनसार बावर के 17 हज़ार परिवारों मे प्रत्येक परिवार मे मास्क व सेंनीटाईज़र तथा तीनों तहसीलों के प्रतेयक गाँव मे एक एक थर्मामिटर व औक्सीमीटर भी वितरित किये गए। श्री नौटियाल ने बताया की कोविड 19 महामारी की दूसरी लहर मे हमारे द्वारा 1 लाख 75 हज़ार मास्क , 80 हज़ार बॉटल सेंनीटाईज़र, 3 लाख विटामिन-सी टेबलेट हर गाँव मे एक एक के हिसाब से 400 औक्सीमीटर व 400 थर्मामिटर वितरित किये गए।
इसके अलावा नौटियाल ने 30 मई को नागथात में आरोग्यधाम अस्पताल देहरादून तथा 8 जून को नवीन चकराता में अरिहंत अस्पताल देहरादून के सहयोग से मुफ्त कोविड टेस्ट उपचार हेतु कैंप भी लगवाए। नौटियाल ने कहा कि इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मंडल अध्यक्ष 207 रहे तथा सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का भी सहयोग मिलता रहा। इसके लिए उन्होंने अपनी पूरी टीम के सभी लोगों को धन्यवाद दिया है।