Nirbhik Nazar

IAS आर राजेश कुमार को मिला काम का इनाम …

देहरादून: उत्तराखंड मे एक तरफ जहां तेज तर्रार सीएम उत्तराखंड मे अनेक काम जनता के हित के लिए कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ काबिल अधिकारियों को भी जनता की सेवा करने का मौका दे रहे हैं। आपको बता दें सीएम धामी ने 24 IAS अधिकारियों के तबादले उनकी काबिलियत के मुताबिक करके ये साबित कर दिया की एक तरफ जहां सीएम जनता के दुख दर्द दूर करने मे लगे हैं वहीं दूसरी तरफ अफसरों को भी उनकी योग्यता और काम को ध्यान मे रख कर ही विभागों मे दायित्व दे रहे हैं।

आपको बता दें डॉ. आर राजेश कुमार देहरादून के नए जिलाधिकारी बनाये गए हैं आपको राजेश कुमार काबिल अफसरों मे शुमार होते हैं और देहरादून का जिम्मा राजेश कुमार की काबिलियत को देखते हुए दिया गया है। डॉ आर राजेश कुमार सिडकुल के एमडी, स्किल डेवलेपमेंट के निदेशक, सिंचाई और पेयजल विभाग के प्रभारी सचिव, पेय जल निर्माण निगम के एमडी, अपर सचिव नागरिक उड्डयन के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण पद पर रह चुके हैं।

आर राजेश कुमार स्वभाव के नरम और और अपने काम के प्रति सजग माने जाते हैं। डॉ आर राजेश कुमार ने सिडकुल के एमडी रहते हुए सिडकुल मे नया आयाम स्थापित किया वो स्किल डेवलेपमेंट के निदेशक भी रहे हिन आपको बता दें की उत्तराखंड स्किल डेवलपमेंट मे रहते हुए डॉ आर राजेश कुमार ने स्किल डेवलपमेंट के तहत योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने मे और उनका लाभ दिलाने मे कोई कसर नहीं छोड़ि यानि कुल मिलकर आर राजेश कुमार के सानिध्य मे देहरादून मे भी विकास कार्यों को और गति मिलेगी। क्योंकि पदभार ग्रहण करने के बाद वो मीडिया से रुबरु होकर नए डीएम डॉ. आर राजेश ने पद ग्रहण करने के बाद अपनी मुख्य ज़िम्मेदारियां बताई,  साथ ही दून के नए डीएम एक्शन में दिखे। डीएम ने सभी अधिकारियों को दी चेतावनी कि सभी अधिकारी आम जनता से मधुर व्यवहार रखे और जनता की हर समस्या का तत्काल निस्तारण करें। डीएम ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी अधिकारी का व्यवहार आम जनता के प्रति मधुर नहीं होगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।

 

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 5 9 9 9
Users Today : 7
Users Last 30 days : 554
Total Users : 75999

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *