दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिले के घनश्यामपुर प्रखंड के गनौन पंचायत की बेटी नीना सिंह राजस्थान पुलिस में पहली डीजी बनी है. एडीजी पद पर कार्यरत आईपीएस अधिकारी नीना सिंह को पिछले ही दिनों राजस्थान सरकार ने डीजी बनाया है. नीना सिंह के डीजी बनने की खबर सुनते ही गांव के लोगों में खुशी का माहौल है. जानकारी के अनुसार आईपीएस नीना सिंह के पिता स्व गणेश लाल दास बिहार सरकार में एडीएम पद पर कार्यरत थे. बताया जा रहा है कि नीना की पढ़ाई-लिखाई पटना में ही हुआ. वे पटना के पीडब्लूसी से ग्रेजुएशन की उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली के जेएनयू में चली गयीं. नीना सिंह के पति रोहित सिंह भी राजस्थान के कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं.
बता दें कि राजस्थान सरकार ने एडीजी पद पर कार्यरत आईपीएस अधिकारी उमेश मिश्रा और आईपीएस नीना सिंह को प्रमोट करते हुए डीजी बनाया है. बता दें कि नीना सिंह राजस्थान में पहली महिला डीजी बनी हैं. नीना सिंह 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. राजस्थान पुलिस में अब कुल छह डीजी- बताते चलें कि नीना सिंह और उमेश मिश्रा के डीजी पद पर प्रमोशन के बाद राज्य में कुल छह डीजी स्तर के अधिकारी हो चुके हैं. एमएल लाठर, बीएल सोनी, यूआर साहू, भूपेंद्र दक पहले से डीजी पद पर हैं और अब नीना सिंह और उमेश मिश्रा इस पद के लिए प्रमोट हुए हैं.
सीबीआई में रहते इन चर्चित मामलों को सुलझा चुकी हैं- बताया जा रहा है कि नीना सिंह जब सीबीआई में थी तो, शीना बोरा मर्डर केस, एनएचआरएम केस, बंबई बलास्ट जैसे कई केस सुलझाने का काम कर चुकी हैं. नीना सीबीआई में छह सालों तक विभिन्न पदों पर रही. नीना सिंह अभी एडीजी सिविल राइट पद पर कार्य कर रही थीं