देहरादून: आगामी 23 अगस्त सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते सदन में विधायकों के बैठने की व्यवस्था का भी जायजा लिया। कहा, सत्र के दौरान सदन में 40 विधायकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। जबकि प्रकाश पंत भवन में स्थित कक्ष संख्या 107 में 30 विधायकों के बैठने के इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा वर्तमान में 2 विधायकों के पद अभी रिक्त हैं।
होगा लाइव टेलीकास्ट
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा में कक्ष संख्या 107 में विधायकों के लिए सदन की कार्यवाही में प्रतिभाग करने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। कक्ष संख्या 120 में अधिकारियों के लिए बैठने की व्यवस्था है। इसके अलावा इसमें सदन की कार्यवाही के ऑडियो-वीडियो की भी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। बताया कि मीडिया कर्मियों के लिए विधानसभा परिसर में वाटर प्रूफ टेंट में कार्यवाही के टेलीकास्ट लिए व्यवस्था की गई है।
स्टाफ ने किया योगाभ्यास
सत्र से पूर्व विधानसभा के कार्मिकों को विधिवत योगाभ्यास, प्राणायाम कराया गया। जिससे कार्मिकों को टेंशन फ्री रखा जा सके और सत्र सुचारू जारी हो सके। हालांकि, हर महीने की 21 तारीख को कार्मिकों की कार्य वृद्धि के लिए विधानसभा की ओर से योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। लेकिन इस बार सत्र को देखते हुए योगाभ्यास काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। योगाचार्य डॉ। शिल्पा ने कहा है कि योग जीवन जीने का मार्गदर्शन है। जीवन शैली कैसी होनी चाहिए, आपका आचार, विचार, व्यवहार कैसे होना चाहिए। यह सब बातें योग के माध्यम से सीखी जा सकती हैं।