देहरादून: प्रदेश सरकार वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी की राशि बढ़ाने की तैयारी कर रही है। गुरुवार को पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सब्सिडी बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा क्षेत्र की आवश्यकता के अनुसार रोपवे व पर्यटन विकास योजना का प्रस्ताव बना कर केंद्र को भेजा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने सचिवालय में पर्यटन विभाग की समीक्षा की। उन्होंने पर्यटन से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही तीन माह की योजना का भी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि प्रदेश में नए पर्यटन स्थलों के विकास और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ पर्यटकों की सुख सुविधाओं का विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
गढ़वाल और कुमाऊं मंडल विकास निगम के विश्राम गृहों को और सुविधाजनक बनाने, वेलनेस सेंटर की सुविधा बढ़ाने से पर्यटन बढ़ेगा। बता दें कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना के तहत इलेक्ट्रिक बस खरीदने के लिए 33 प्रतिशत या अधिकतम 15 लाख की सब्सिडी दी जाती है। जबकि अन्य टैक्सी के लिए अन्य वाहन खरीदने पर 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधू, अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन, अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, अपर सचिव युगल किशोर पंत व स्वाति भदौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।