काशीपुर: आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद का चेहरा बने कर्नल अजय कोठियाल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात फिलहाल तो खारिज कर दी, लेकिन उन्होंने कहा कि सीएम जहां से भी चुनाव लड़ेंगे उनके खिलाफ आप पार्टी मजबूत उम्मदीवार मैदान में उतारेगी। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता के चलते आप नेताओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज कराए जा रहे हैं। भाजपा की बी टीम होने के कांग्रेस के आरोपों पर उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की जुगलबंदी की सरकार चल रही है, दोनों पार्टियों के निशाने पर सिर्फ आप पार्टी है।
कर्नल कोठियाल रविवार को सल्ट में शहीद दिवस के कार्यक्रम में रवाना होने से पूर्व काशीपुर में आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली के निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी की बिजली स्कीम से 10 लाख से ज्यादा परिवार हमारी पार्टी से जुड़ चुके हैं। जिस प्रकार से प्रदेश की जनता का प्यार पार्टी को मिल रहा है उससे सत्ता में बैठी सरकार परेशान हो रही है, यही कारण है कि होर्डिंग के बहाने हमारे नेताओं पर मुकदमें दर्ज कराए जा रहे हैं। पलायन को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे पास पहाड़ को रोजगार देने के लिए पूरा रौडमैप तैयार है, जिससे बड़ी संख्या में बेरोजगार युवकों का पलायन रोका जा सकेगा।
पार्टी का दरवाजा सभी के लिए खुला
कर्नल कोठियाल ने कहा कि हमारे संपर्क में कांग्रेस और बीजेपी से कई ऐसा नेता हैं जो आप पार्टी में प्रदेश का भविष्य देख रहे हैं। पार्टी के नियमों के मुताबिक कोई भी नेता अगर खरा उतरता है तो हमें इन पार्टी के नेताओं से कोई दिक्कत नहीं है, जो उत्तराखंड के नवउत्थान में अपनी मदद देना चाहते हैं। आने वाले समय में इन पार्टियों से कुछ चौंकाने वाले नाम हमारी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
परिवर्तन यात्रा नहीं, ह्दय परिवर्तन यात्रा कर रही कांग्रेस
कांग्रेेस की परिवर्तन यात्रा पर निशाना साधते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गुटबाजी से जूझ रही है और परिवर्तन यात्रा जनत के लिए नहीं बल्कि पार्टी के अंदर टूटे दिलों को जोड़ने की यात्रा है। कांग्रेस की गुटबाजी किसी से छिपी नहीं है। जनता भी इनकी आपसी मतभेद से तंग आ चुकी है।