नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार की सुबह नैनीताल स्थित मां नैना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कार से हल्द्वानी की रवाना हो गए। नैनीताल में घना कोहरा लगा होने और मौसम की खराबी के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने कहा की उत्तराखंड में नए भू-कानून की मांग को लेकर सरकार ने समिति गठित की है समिति की रिपोर्ट आते ही सरकार जनहित में फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पिछले डेढ़ साल में समस्त व्यवसायिक और अन्य गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। सरकार उसकी भरपाई के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
भूस्खलन कैसे रोका जा सकता है, इस बारे में भी सरकार कार्य करेगी
चार धाम यात्रा को लेकर कोर्ट में याचिका के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में हर पहलू पर विचार किया जा रहा है। लगातार बढ़ती भूस्खलन की घटनाओं पर रोक लगाने पर मुख्यमंत्री का कहना था कि इस संबंध सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, यदि कहीं विस्थापन की स्थिति है तो वहां से लोगों को विस्थापित कराया जाएगा। जहां-जहां भूस्खलन हो रहा है उसका सर्वे कराकर भूस्खलन को कैसे रोका जा सकता है, इस बारे में भी सरकार कार्य करेगी।