रामगढ: झारखंड सरकार में मंत्री व कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने पतरातू में आयोजित विस्थापित -प्रभावित अधिकार समिति के पहले स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि झारखंड का निर्माण सिर्फ झारखंडियों के लिए हुआ है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) को यहां के लोगों के हितों का ध्यान नहीं है.।मंत्री ने आगे कहा कि झारखंड सिर्फ झारखंडियों के लिए बना है, मेरे लिए बना है, विधायक अम्बा के लिए बना है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि हजारीबाग, चतरा और पलामू के सांसद यहां के लोगों की हक की आवाज पार्लियामेंट में नहीं उठाते हैं. दरअसल भाजपा इसीलिए बाहर के लोगों को एमपी में टिकट देती है ताकि जब यहां के लोगों की हित की बात हो तो एमपी उस पर पार्लियामेंट में चुप रहे. अगर एमपी यहां के स्थानीय होते तो वे बोलते, चुप नहीं रहते. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि हजारीबाग में भाजपा को लोकल कैंडिडेट नहीं मिलता है क्या? जनता आने वाले आम चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाने का काम करेगी.
बता दें कि झारखंड सरकार में वित्तमंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव अक्सर बाहरी और स्थानीय के मुद्दे की बात करते हैं. हाल में ही जब सीएम हेमंत सोरेन के भोजपुरी और मगही भाषा को लेकर दिए विवादित बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी टिप्पणी की तो उरांव ने इसका जवाब दिया था. उन्होंने सीएम नीतीश पर पलटवार करते हुए कहा था कि बिहार में संथाल और उरांव की अच्छी आबादी है. बावजूद नीतीश क्यों नहीं इन भाषाओं को वहां मान्यता दी है. क्या वहां के किसी परीक्षा में इसे शामिल किया गया है.