Nirbhik Nazar

“आप” की मांग: मियांवाला फलाईओवर की हो CBI जांच, कार्यकर्ताओं ने किया पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र के घर का घेराव, पुलिस ने किया गिरफ़्तार

देहरादून: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत बने मियांवाला फलाईवओवर के  निर्माण की जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला विधायक त्रिवेन्द्र सिंह रावत के डिफेंस कॉलोनी आवास का घेराव करते हुए कूच किया ,जहां उन्हें पुलिस द्वारा विधानसभा के पास ही रोक लिया गया।  पुलिस द्वारा रोके जाने पर आप कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन्हें विधानसभा के समीप रोके जाने का विरोध किया । इस दौरान उनकी पुलिस से तीखी नोक झोंक भी हुई। जिसके बाद सभी आप कार्यकर्ता विधानसभा के पास ही सडक पर बैठ गए और उन्होंने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

इस दौरान आप  नेता राजू मौर्य ने कहा कि प्रदेश में 32 पुल टूट चुके हैं जिनमें भानियावाला का मुख्य पुल है । इसके साथ मियांवाला में बने फलाईओवर की दोनों तरफ बनी दीवारें गंभीर स्थिति में हैं। इस पुल का निर्माण पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के शासनकाल में हुआ जो इतनी जल्दी धराशायी होने के स्थिति में पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि, इस पुल के पास बनी सर्विस लेन से रोजाना बालावाला,नथुवावाला,गुल्लरघाटी,शमशेरगढ समेत आसपास के हजारों लोग रोज आवाजाही करते हैं और ऐसे में अगर ये पुल धराशायी हो जाए तो ना जाने कितनी जान इस हादसे में जा सकती हैं।

उन्होंने कहा कि इस पुल का निरीक्षण करने कोई भी नेता या अधिकारी अभी तक नहीं पहुंचे हैं ,लेकिन अगर ये पुल टूट गया तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। क्षेत्रीय विधायक और पूर्व सीएम को भी इस पुल से कोई लेना देना नहीं है। उन्होनें आगे कहा कि इस पुल के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है जिसके निर्माण की सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि दोषियों को कडी से कडी सजा हो सके। इसके बाद वहां पहुंचे मजिस्ट्रेट को आप कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा और मियांवाला फलाईओवर के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की मांग की । इस दौरान सरदार प्यार सिंह,भजन सिंह,सागर हांडा,विजय पाठक,जसवीर सिंह,उज्जवल कुमार,बंदूक सिंह,विजय कुमार,गीता देवी,सतनाम,चरणजीत,कमला देवी,मीनाक्षी,जमुना,हरीश,के के शर्मा,शिवम आदि कई अन्य आप कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल रहे।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 5 9 9 9
Users Today : 7
Users Last 30 days : 554
Total Users : 75999

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *