सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत शहर के पटेल नगर में महिला ने युवक की प्रताड़ना से तंग आकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले मृतका ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें युवक पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतका की बहन की शिकायत पर आरोपी युवक व उसके परिजनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि पटेल नगर में किराये पर रहने वाली महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पति की पहले ही मौत हो चुकी है। घटना की सूचना के बाद टीम ने मौके पर जाकर जांच की। जांच करने पर कमरे के अंदर से सुसाइड नोट मिला है।
यह लिखा सुसाइड नोट में
सुसाइड नोट में महिला ने शादीपुर के युवक पर तंग करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि युवक ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था और अब ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे परेशान होकर उसने जान दे दी। पुलिस ने आरोपी युवक व उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि आरोपी करीब 11 माह से महिला के संपर्क में था। उनकी सोशल मीडिया पर जान-पहचान हुई थी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।