देहरादून : प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ,प्रदेश कांग्रेस सचिव महेश जोशी एवम युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष संदीप चमोली ने आंदोलनरत बेरोजगारों के आंदोलन में जा कर उनका समर्थन किया । मुख्यमंत्री आवास को जा रहे बेरोजगारों के साथ पुलिस की काफी झड़प हुई और पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हे आगे नही बधने दिया जिसके बाद बेरोजगार वहीं पर धरने पर बैठ गए ।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगारों की उपेक्षा कर रही है ।पिछले साढ़े चार वर्षों से सरकारी पदों पर कोई भी नियुक्तियां नही की गई जिससे प्रदेश के युवाओं में काफी आक्रोश है और वे आंदोलनरत है । भाजपा ने प्रदेश के युवाओं से रोजगार को लेकर जो वादे किए थे प्रचंड बहुमत में आने के बाद युवाओं से किया गया वादा वो भूल गईं । प्रदेश कांग्रेस के सचिव महेश जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार राज्य निर्माण की भावनाओ की अनदेखी कर रही है राज्य निर्माण की मूलभावना रोजगार के क्षेत्र में कोई कार्य नही हुए हैं आज राज्य में बेरोजगारी का आंकड़ा तैइस प्रतिशत से भी ज्यादा है जिससे युवाओं में काफी आक्रोश है और वे आंदोलन करने को मजबूर है ।