देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून में चार दिसंबर को होने वाली रैली को भव्य बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी ने अपने सभी पदाधिकारियों को देहरादून तलब किया और उन्हें ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने का जिम्मा दिया है। भाजपा ने रैली में एक लाख से अधिक भीड़ जुटाने का लक्ष्य बनाया है। भाजपा की ओर से चार दिसंबर को राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के जवाब में कांग्रेस ने भी राहुल गांधी की रैली कराने की तैयारी कर ली है। आगामी 16 दिसंबर को राहुल गांधी की रैली का आयोजन राजधानी देहरादून में किया जाएगा। इस दौरान वे सैनिक सम्मान समारोह रैली व जनसभा को संबोधित करेंगे।
राहुल गांधी 16 दिसंबर को देहरादून आएंगे उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि कांग्रेस के भूतपूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 16 दिसंबर को देहरादून आएंगे। वे इस मौके पर बांग्लादेश निर्माण के युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय के उपलक्ष में एक रैली को संबोधित करेंगे । उल्लेखनीय है कि 1971 में इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भारत का पाकिस्तान से युद्ध हुआ था जिसमें पाकिस्तान की करारी हार हुई थी और एक नए देश के रूप में बांग्लादेश का विश्व के मानचित्र पर हुआ था। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि कांग्रेस की रैली एक तरह से 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर पार्टी का शंखनाद भी होगा।