देहरादून: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हेल्थ वेलनेस सेंटर सहित टेली मेडिसिन और टीबी मुक्त भारत पर एक मंत्रणा की गई. साथ ही विगत 4 वर्षों के स्वास्थ्य क्षेत्रों में हुए कार्यों के अनुभवों को भी साझा किया गया. जिसमें यह रिपोर्ट सामने आई है कि 5 करोड़ की जनसंख्या से कम वाले प्रदेशों में टीबी मुक्त अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ का पहला स्थान है तो वहीं उत्तराखंड का दूसरा स्थान है. इसलिए प्रदेश में टेली मेडिसिन की सेवाओं को बढ़ाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग कार्य कर रहा है. साथ ही प्रयास है कि हर व्यक्ति तक अच्छी स्वास्थ्य सेवा पहुंच सके.
लोगों को मिल रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने प्रेस वार्ता में कहा कि 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक प्रदेश के सभी ब्लॉक, नगर निगम, नगर पालिका सहित जिला मुख्यालय स्तर पर करीब 1031 उपकेंद्रों और 1400 से अधिक हेल्थ वेलनेस सेंटर पर ब्लॉक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 18 अप्रैल को देहरादून के रायपुर ब्लॉक से करेंगे. जिसमें योग सहित उपचार और दवाइयों का वितरण आदि सभी प्रकार की व्यवस्थाएं रहेंगी. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इन स्वास्थ्य मेलों में 6 विभागों में शिक्षा, आयुष आदि विभागों को शामिल किया गया है. जिससे कि इन मेलों में हर प्रकार की सुविधा प्रदेश के लोगों को मिला सके.
हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस सेवा की शुरू: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार पहली बार एक साथ इतने बड़े स्तर पर पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है. वहीं स्वास्थ्य क्षेत्र में मिलने वाली हर सुविधा की जानकारी प्रदेश के हर व्यक्ति को मिलेगी. साथ ही इन मेलों में आयुष्मान कार्ड बनाने से लेकर हर सुविधा मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में 30 से 32 हजार लोग हर माह राजकीय अस्पतालों की सेवाएं लेते हैं. जिसके लिए हमने निशुल्क दवाई सुविधा उपलब्ध करवाई है. इसके साथ ही हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस सेवा भी शुरू की गई है. जिसके माध्यम से अब तक 52 से 53 लोगों को इस सेवा के माध्यम से हायर सेंटरों में पहुंचाया गया है.