मुंबई: बारात लड़की के दरवाजे पर पहुंचते ही नशे में धुत दूल्हे राजा आपा खो बैठे। वो कार से उतरे और दोस्तों के साथ भांगड़ा करने लगे। इतना नाचे कि मुहूर्त निकल गया। इससे गुस्साए लड़की के पिता ने बारात को बैरंग लौटा दिया। महाराष्ट्र के बुलढाणा से एक विवाह समारोह की रोचक व हैरान करने वाली खबर आई है। नशे में दूल्हे राजा को उनकी मस्ती भारी पड़ गई। विवाह का मुहूर्त चूकने से नाराज दुल्हन के पिता ने अपनी बेटी से शादी में आए अन्य युवक के गले में वरमाला डलवा दी। घटना 24 अप्रैल को बुलढाणा जिले मलकापुर पंगरा गांव में हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बारात जैसे ही लड़की वालों के घर पहुंची, दूल्हे राजा कार से उतरकर दोस्तों के साथ डांस करने लगे। वह नशे में धुत थे, इसलिए मगन हो गए। नाचते-नाचते शादी का शुभ मुहूर्त चूक गए।
दूल्हे ने शराब पी रखी थी, जमकर हुआ ‘स्वागत‘
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लड़की के पिता का आरोप है कि मुहूर्त से चूके दूल्हे ने शराब पी रखी थी। वह नशे धुत था, इसलिए उन्होंने शादी से इनकार कर दिया। बारात मुहूर्त निकलने के बाद उनके घर पहुंची। दूल्हा रात 8 बजे तक डांस करता रहा। बारात में इतनी देर होने का कारण पूछा तो बारातियों ने मारपीट शुरू कर दी। फिर घरातियों ने भी उनका जोरदार ‘स्वागत’ किया और बगैर खाना खिलाए लौटा दिया। आखिरकार जिस की शादी होना थी वह बैरंग लौटा और अन्य भाग्यवान की किस्मत खुल गई। इसे कहते हैं चट मंगनी, पट ब्याह।
इसलिए कर दी रिश्तेदार के बेटे से शादी
लड़की के पिता का कहना है कि बारात घर तक आ चुकी थी, अगर बेटी की शादी नहीं होती तो बदनामी होती। इसलिए मौजूद रिश्तेदारों से सलाह लेकर दूर के रिश्तेदार युवक से अपनी बेटी की शादी कर दी। दुल्हन भी इस विवाह से खुश है।