Nirbhik Nazar

प्रेग्नेंट महिलाओं को मंत्री का सुझाव, डिलीवरी से हफ्ते 10 दिन पहले हो जाएं अस्पताल में भर्ती…

हल्द्वानी: सर्किट हाउस काठगोदाम में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग मंत्री रेखा आर्य ने दूरस्थ क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को सुझाव दिया है. उन्होंने कहा है कि गर्भवती महिलाएं डिलीवरी से 1 सप्ताह 10 दिन जब रह जाएं अस्पताल में भर्ती हो जाएं. क्योंकि अस्पताल में सारी सुविधाएं होती हैं. ऐसे में उन सुविधाओं का हमारी बहनों को लाभ मिलेगा.

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने कहा कि उत्तराखंड सरकार युवाओं को प्रोत्साहन राशि दे रही है. बच्चों को खेल के प्रति रुचि रखने के साथ-साथ उन को स्कॉलरशिप देने का भी काम कर रही है. उन्होंने कहा कि 8 साल के बच्चों का न्याय पंचायत स्तर पर परीक्षण किया जाएगा. इस दौरान फुटबॉल, क्रिकेट, दौड़ और स्विमिंग आदि खेलों में रुचि रखने वाले बच्चों को पहचाना जाएगा. उन मेधावी छात्रों को सरकार स्कॉलरशिप देगी.

उत्तराखंड में जल्द ही गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज (Girls sports college in uttarakhand) भी खुलने जा रहा है. उत्तराखंड के बच्चों को इसका फायदा मिलेगा. इससे बेटियां उत्तराखंड की पहचान बनेंगी. रेखा आर्य ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पोषण अभियान पर जोर दिया जा रहा है. नैनीताल जिले में लिंगानुपात बेहतर होने पर रेखा आर्य ने खुशी जाहिर की.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 4 9 8 9
Users Today : 11
Users Last 30 days : 471
Total Users : 74989

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *