मसूरी: मजदूर संघ से जुडे़ रिक्शा चालकों को आवास तोड़ने के विरोध में शामिल रिक्शा व बोझा मजदूरों के कार्य न करने पर पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
रिक्शा व बोझा मजूदर विरोध में शामिल होने के चलते मालरोड पर रिक्शा नहीं चल पाये जिस कारण मालरोड पर एक सिरे से दूसरे सिरे तक जाने के लिए पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा व पैदल ही आना जाना पड़ा। वहीं बोझा मजदूर भी प्रदर्शन में शामिल थे उसके कारण भी बस से या अपने वाहनों से आने जाने वाले यात्रियों, पर्यटकों सहित स्थानीय नागरिकों को बोझा श्रमिक नहीं मिलने से खुद ही सामान ढोकर ले जाना पड़ा। जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। क्यों कि मसूरी में होटल पार्किंग व बस स्टैण्ड से काफी दूरी पर है जहां पहुचंने के लए रिक्शा या बोझा श्रमिकों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में सभी को पैदल चलने के साथ ही अपना सामान खुद ढोकर ले जाना पड़ा। दोपहर बाद जब प्रदर्शन समाप्त हुआ तब जाकर रिक्शा चले व बोझा मजदूरों ने सामान ढोने का कार्य शुरू किया।