न्यूज़ डेस्क : बंदरों को इंसानों का पूर्वज कहा जाता है. ऐसे में बंदरों की कई हरकतें इंसानों के जैसी भी होती है. जिसे आमतौर पर देख हर कोई हैरत में पड़ जाता है. बंदर अपने पिछले पैरों पर चलने के साथ ही अपने बच्चों की केयर भी इंसानों की तरह ही करते हैं. ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को बंदरों को पढ़ाते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में एक शख्स को दो बंदरों को पढ़ाने की कोशिश करते देखा जा रहा है. जिस दौरान दो बंदर उसके आस-पास बैठ शख्स को कॉपी पर ‘अ-आ’ लिखते देख रहे हैं. बंदरों को अपने पास बनाए रखने के लिए शख्स उन्हें बीच-बीच में केले देता नजर आ रहा है. जिस कारण वह शख्स के पास बैठ उसमें इंट्रेस्ट लेते नजर आते हैं.
वीडियो में युवक को किसी गांव के मकान एक छत पर देखा जा रहा है. उसके साथ कॉपी, पेन और एक बैग देखा जा रहा है. जिसमें खाने का सामान होता है. बंदर केले के लालच में उसके पास बैठ जाते हैं और केला मिलने पर खाकर इधर-उधर भागने लगते हैं. शख्स बंदरों को लिखने के लिए कॉपी और पेन भी देता है. जिसे सूंघ कर बंदर दूर फेंक देते हैं.
शख्स को वीडियो में लिखने के साथ ही बोलकर भी बंदरों को पढ़ाने की कोशिश करते देखा जा रहा है. जिस दौरान एक बंदर शख्स का मार्कर चबाते नजर आ रहे हैं. यूट्यूब पर इस वीडियो को दि खुराफाती इंडियन नाम के चैनल पर शेयर किया गया है. जहां इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 3 लाख 44 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और यूजर्स लगातार इस पर फनी रिएक्शन दे रहे हैं.