मसूरी। निर्मला इंटर कालेज में छात्र पदाधिकारी अधिष्ठापन समारोह एवं बैज अलंकरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सेंटजार्ज कालेज के ब्रदर सुपीरियर पीयू जार्ज ने प्रधान छात्र व प्रधान छात्रा का बैच लगा व अन्य अतिथियों ने छात्र प्रतिनिधियों के बैच लगाकर अधिष्ठापित किया। निर्मला इंटर कालेज सभागार मे ंआयोजित बैच अलंकरण एवं अधिष्ठापन समारोह में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि सेंटजार्ज कालेज के ब्रदर सुपीरियर ने प्रधान छात्र एवं प्रधान छात्रा के बैच लगाया व अंगवस्त्र भेंट कर अधिष्ठापित किया। वहीं विद्यालय के गांधी, शास्त्री, नेहरू व टैगोर हाउस केेे कप्तान व उप कप्तानों, खेल कप्तान व सांस्कृतिक सचिव, व ईको क्लब अध्यक्ष, स्कूल प्रिफेक्ट एवं छात्र संगठन के पदाधिकारियों को भी पद पर अधिष्ठापित किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने प्रतिभा दिवस के अंतर्गत आयोजित निबंध, कविता पाठ, कला, दौड, आदि प्रतियोगिताओं के सीनियर, जूनियर व सब जूनियर वर्ग के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को भी पुरूस्कृत किया गया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि ब्रदर पीयू जार्ज ने कहा कि जिन छात्रों को जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वहन पद की गरिमा के अनुरूप करें ताकि छात्रों को प्रेरणा मिल सके। उन्होंने देश के दो महान हस्तियों पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम व मदर टैरेसा का नाम लिया व कहा कि इन्होंने अपना बचपन गरीबी में बिताया लेकिन अपनी प्रतिभा व मेहनत के दम पर उन्होंने सर्वोच्च स्थान हासिल किया। ऐसे महान विभूतियों से प्रेरणा लेकर जीवन मंे लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत, पढाई करें। इस मौके पर प्रधानाचार्य ब्रदर अनूप ने धन्यवाद देते हुए निर्वाचित पदाधिकारियों का आहवान किया कि वे अपने पद के अनुरूप व्यवहार करें व जिम्मेदारियों का निर्वहन गरिमा के अनुरूप करें। इसके लिए आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता का विकास करें। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका मंजू थापा ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रबंधक ब्रदर विलियम, संेटजार्ज के पूर्व प्रधानाचार्य ब्रदर जैवियर, राजेश सक्सेना, राजेश्वरी, ज्योति, सरोजनी सहित विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाएं व अभिभावक मौजूद रहे।