Nirbhik Nazar

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने खानपुर MLA उमेश कुमार पर लगाए गंभीर आरोप, बताया जान का खतरा!

देहरादूनः बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार के बीच जुबानी जंग तूल पकड़ता जा रहा है. अब प्रणव चैंपियन ने विधायक उमेश कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने उमेश कुमार से अपनी जान को खतरा बताया है. इसके अलावा उन्होंने खानपुर विधायक पर यूपी के कुख्यात अपराधियों को संरक्षण दिए जाने के आरोप भी मढ़े हैं. पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने आरोप लगाते हुए कहा कि खानपुर विधायक उमेश कुमार को प्रदेश के कुछ अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है. इसलिए वो गंभीर अनियमितताएं करते आ रहे हैं. उमेश कुमार विधानसभा जैसे पवित्र मंडप को भी कलंकित कर रहे हैं. जिनके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही ये आरोप भी लगाया कि उमेश कुमार ने दिल्ली में बलात्कार जैसा घिनौना अपराध किया है. हम देवभूमि में मातृशक्ति को सम्मान देते हैं तो ऐसे में कैसे महिलाओं का अपमान सहन कर सकते हैं. जब उन्होंने उमेश कुमार के खिलाफ खुलकर बोला तो खानपुर क्षेत्र की भोली भाली जनता को बरगला कर वो विधायक बन गए.

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का आरोप.

बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने आरोप लगाते हुए कहा कि खानपुर विधायक उमेश कुमार ग्रेटर नोएडा से दुर्दांत अपराधियों को हरिद्वार बुलाकर उन्हें संरक्षण दे रहे हैं. खानपुर विधायक के मंसूबे बड़े खतरनाक हैं, इसलिए हमारे परिवार को इनसे जान माल का खतरा बना हुआ है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि उत्तराखंड में कुछ बड़े अधिकारी इनके अपने हैं और यह अधिकारी जानबूझकर अन्याय का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार से अनियमितता पर ध्यान देने का आग्रह किया है.

वहीं, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का कहना है कि इस तरह के व्यक्ति प्रदेश के माहौल को दूषित कर रहे हैं. ऐसे व्यक्तियों को निषेध किया जाना जरूरी है. खानपुर के पूर्व विधायक का यह भी कहना है कि जिनके ऊपर खुद गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. उन्हें किस शासनादेश के तहत सुरक्षा प्रदान की गई है, लेकिन इसके ठीक उलट मेरे ऊपर सुरक्षा का गंभीर खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उमेश जय कुमार के मंसूबों को देखते हुए वो अपनी सुरक्षा को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री से भी भेंट करने जा रहे हैं.

चैंपियन का विवादों से पुराना नाता

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन हमेशा विवादित बयानों और अलग-अलग कारनामों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. चैंपियन के बयानों और कारनामों की वजह (Pranav Champion Controversial Statement) से कई बार पार्टी को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. हालांकि, बीजेपी ने कई बार चैंपियन को हिदायत भी दी, लेकिन जब वो नहीं माने तो बाद में उन्हें पार्टी से अनुशासनहीनता के आरोप में निष्कासित कर दिया गया.

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन साल 2016 में कांग्रेस की हरीश रावत सरकार के खिलाफ बागवत कर नौ विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे और जीत कर आए थे. जबकि, साल विधानसभा चुनाव 2022 की बात करें तो इस बार उनकी पत्नी रानी देवयानी चुनाव लड़ीं थी. जो निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार से हार गईं.

इससे पहले चैंपियन का तमंचों और शराब के साथ फिल्मी  गाने पर ठुमकों का वीडियो भी वायरल हुआ था. इतना ही नहीं मामला तब पेचीदा हो गया, जब एक निजी चैनल के पत्रकार के साथ बदसलूकी कर दी. जिस पर त्रिवेंद्र सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी. जिसके बाद संगठन ने कार्रवाई अमल में लाते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया.

वहीं, 9 जुलाई 2019 को उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इस वीडियो में वो राज्य के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर रहे थे. जिसके बाद बीजेपी ने 22 जून को अनुशासनहीनता के आरोप में चैंपियन की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तीन माह के लिए निलंबित कर दी थी. इन्हीं सब घटनाओं के बाद पार्टी पर चैंपियन को निष्कासित करने का प्रेशर था. इसके बाद पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. वहीं, चैंपियन को बीजेपी ने बाहर का रास्ता तो दिखाया, लेकिन 13 महीनों के भीतर ही वापस पार्टी में ले लिया गया है.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 6 0 0 4
Users Today : 12
Users Last 30 days : 559
Total Users : 76004

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *