इंदौर: मध्य प्रदेश के इन्दौर के खजराना थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिक युवती ने बच्चे को जन्म तो दिया लेकिन लालन-पालन सही तरीके से न करने के कारण नाबलिग मां ने अपने ही 2 माह के बच्चे की जान ले ली. दरअसल खजराना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबिलग युवती के साथ रेप की घटना हुई थी, जिसके बाद उसने एक बच्चे को जन्म देकर मां बनी लेकिन नाबलिग मां अपने 2 माह के बच्चे का ठीक से पालन पोषण नहीं कर पा रही थी, इसलिये बच्चे को खुद मां ने गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले के प्रकरण दर्ज कर नाबालिक युवती को हिरासत में लिया गया है.
एक साल पहले युवती से हुआ था दुष्कर्म
एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास ने बताया कि खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिक युवती के साथ एक युवक ने 2 वर्ष पूर्व दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें युवक पर पुलिस ने कार्रवाई भी की थी और उसके बाद नाबालिक युवती को गर्भधारण हो गया था. नाबालिक युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया जो कि 2 माह का था. वह बच्चे के लालन-पालन से लेकर परेशान थी व अपनी शादी करना चाह रही थी, जिसके चलते शादी के बीच रास्ते आ रहे बच्चे को उसके द्वारा मार दिया गया. उसने अपने माता-पिता को बताया कि बच्चे के गले मे दूध आ गया है जिसके चलते उसकी सांस नहीं चल पा रही है, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टरों ने पुलिस को दी सूचना
वहीं डॉक्टर को बच्चे की सामान्य मौत नहीं लगने पर पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस ने आरोपी नाबलिग मां से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूला कि उसने ही बच्चे की हत्या गला दबाकर की है. पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कि इसमें कोई और तो जुड़ा हुआ नहीं है. फिलहाल आरोपी युवती पुलिस की हिरासत में है, जिसे गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया जाएगा.