Nirbhik Nazar

जुलाई में 16 दिन रहेंगे बैंक बंद, देख लीजिये छुट्टियों की लिस्ट और निपटा लीजिये अपने काम…

न्यूज़ डेस्क :  जुलाई शुरू होने में बस 10 दिन बाकी रह गए हैं. अगर आप जुलाई महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम करने का प्लान कर रहे हैं तो पहले ये खबर जरूर पढ़ ले. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जुलाई 2022 (Bank Holidays In July 2022) की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार जुलाई में कुल 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

RBI ने तीन केटेगरी बांटी छुट्टियां

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉलीडे लिस्ट को तीन केटेगिरी में बांटा है. (Bank Holidays In july 2022) इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं. राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां हैं, जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं. आइए जानते हैं जुलाई के महीने में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

 ये रही छुट्टियों की लिस्ट

1 जुलाई: कांग (रथजात्रा)/ रथ यात्रा- भुबनेश्वर और इंफाल में बैंक बंद

3 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

5 जुलाई 2022 – मंगलवार – गुरु हरगोबिंद का प्रकाश दिवस – जम्मू और कश्मीर

6 जुलाई 2022 – बुधवार – एमएचआईपी दिवस – मिजोरम

7 जुलाई: खर्ची पूजा- अगरतला में बैंक बंद

9 जुलाई: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार), ईद-उल-अधा (बकरीद)

10 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

11 जुलाई: ईज-उल-अजा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद

13 जुलाई: भानू जयंती- गंगटोक में बैंक बंद

14 जुलाई: बेन डिएनखलाम- शिलांग में बैंक बंद

16 जुलाई: हरेला- देहरादून में बैंक बंद

17 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

23 जुलाई: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)

24 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

26 जुलाई: केर पूजा- अगरतला में बैंक बंद

31 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 4 4 4 7
Users Today : 3
Users Last 30 days : 329
Total Users : 74447

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *