देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग में राज्य वन सेवा संवर्ग के 29 अधिकारियों के प्रमोशन हुए हैं. प्रमोशन पाने वाले इन अधिकारियों को शासन की तरफ से नई तैनाती देने से जुड़ा आदेश भी जारी कर दिया गया है. उत्तराखंड में भले ही अभी वन विभाग के अधिकारियों के तबादलों को लेकर इंतजार किया जा रहा हो. लेकिन इससे पहले उन अधिकारियों की सूची जारी की गई है, जिनके हाल ही में प्रमोशन किए गए हैं. इन अधिकारियों को नई तैनाती स्थल से जुड़ी सूची भी जारी की गई है.
राज्य वन सेवा संवर्ग के जिन अधिकारियों को सहायक वन संरक्षक पद पर प्रमोट किया है, उसमें गणेश चंद्र त्रिपाठी को सहायक वन संरक्षक भूमि संरक्षण वन प्रभाग रानीखेत, शिशुपाल सिंह को हल्द्वानी वन प्रभाग, रामकृष्ण मौर्य को उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी, भूपाल सिंह बिष्ट को बागेश्वर वन प्रभाग, राजेंद्र सिंह रावत को रुद्रप्रयाग वन प्रभाग, मनमोहन सिंह बिष्ट को नरेंद्रनगर वन प्रभाग, सुभाष चंद्र वर्मा को मसूरी वन प्रभाग, खुशाल सिंह रावत को कार्यालय प्रमुख वन संरक्षक वन पंचायत, प्रदीप कुमार को तराई पश्चिमी वन प्रभाग, स्पर्श काला को देहरादून वन प्रभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इसके अलावा हेमचंद्र गहतोड़ी नैनीताल वन प्रभाग, रविंद्र पुंडीर राजाजी टाइगर रिजर्व संदीप शर्मा हरिद्वार वन प्रभाग, हरीश नेगी कालागढ़ टाइगर रिजर्व, संतोष कुमार पंत तराई पूर्वी वन प्रभाग, मयंक कुमार उत्तरकाशी वन प्रभाग, मुकुल कुमार चकराता वन प्रभाग, पूनम सिलोरी रामनगर वन प्रभाग, प्रशांत राजाजी टाइगर रिजर्व, ज्वाला प्रसाद पिथौरागढ़ वन प्रभाग, शिप्रा शर्मा तराई पूर्वी वन प्रभाग, अमित कुमार कॉर्बेट टाइगर रिजर्व नैनीताल, पूजा लैंसडौन वन प्रभाग, शशि देव तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर, तनुजा परिहार देहरादून वन प्रभाग, किशोर कुमार नरेंद्रनगर वन प्रभाग और पूजा तवान को बद्रीनाथ वन प्रभाग की जिम्मेदारी दी गई है.