न्यूज़ डेस्क: इंटरनेट पर इन दिनों उत्तराखंड पुलिस की बहादुरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुलिसवाले ने अपनी जान को खतरे में डालकर डूबते हुए शख्स की जान बचाई. सोशल मीडिया यूजर्स जवानों द्वारा किए गए इस काम को काफी पसंद कर रहे हैं और साथ ही काफी गर्व भी महसूस कर रहे हैं. गर्मी हो या सर्दी, या फिर कोई तीज-त्योहार हमारे देश की पुलिस हमारी सेवा में हमेशा तत्पर रहती है. आप सभी ने कई बार पुलिसवालों के काफी वीडियोज देखें होंगे ये कई बार नेगेटिव भी होता हैं तो कुछ पॉजिटिव भी कुछ ऐसे भी होते हैं, जिसमें वे काफी बहादुर दिखाई देते हैं. इनकी सूझबूझ के कारण कई बार ऐसी दुर्घटनाएं टल जाती है. हाल के दिनों में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जहां पुलिसवाले एक डूबते हैं शख्स की जिंदगी बचाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया (Viral Video) यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं और साथ ही काफी गर्व भी महसूस कर रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि हरिद्वार में गंगा नदी में एक शख्स डूब रहा होता है. इस पर वहां मौजूद पुलिसवालों की नजर पड़ जाती है और पुलिसवाला बगैर अपनी जान की परवाह किए पानी में कूद जाता है और शख्स की जान बचा लेता है. इस क्लिप को देखकर समझा जा सकता है कि पुलिस ऑफिसर की सूझबूझ की बदौलत ही एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
यहां देखिए वीडियो
हरिद्वार – रावतपुर भवन, कांगड़ा घाट के पास डूब रहे युवक को देख #UttarakhandPolice के तैराक HC अतुल सिंह व सनी कुमार (जल पुलिस) ने नदी में छलांग लगा दी और युवक को सकुशल बाहर निकाला जिससे उसकी जान बचायी जा सकी। युवक सोनीपत, हरियाणा निवासी है।#UKPoliceHaiSaath #RESCUE @ANINewsUP pic.twitter.com/D94nSNGExH
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 14, 2022