नई दिल्ली: बच्चों को लेकर ऐसा कहा जाता है कि ये भगवान का रुप होते हैं. इनके मन में कभी किसी के लिए कुछ नहीं होता. यही वजह है कि इनकी मासूमियत से जुड़ा कोई जब कोई वीडियो इंटरनेट की दुनिया में आता है तो वह एकदम धड़ल्ले से वायरल हो जाता है. सोशल मीडिया पर भी इन दिनों एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह स्कूल से मिलने वाले होमवर्क को लेकर काफी ज्यादा परेशान है और इस बात की शिकायत वह देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी से कर रही है.
Viral: बच्ची ने @narendramodi से की क्यूट सी अपील pic.twitter.com/7fWyZBQzuc
— @kumarayush21 (@kumarayush084) July 23, 2022
वायरल हो रहा वीडियो कहां का है इस बात की जानकारी तो फिलहाल नहीं है लेकिन बच्ची जिस तरीके से अपनी परेशानी को सामने रख रही है उसे देखकर ऐसा ही लगता है कि वह स्कूल में मिलने वाले होमवर्क से काफी ज्यादा परेशान है. होमवर्क के कारण वह ठीक से खेलकूद में हिस्सा नहीं ले पा रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्ची सबसे पहले अपना और अपने स्कूल का नाम बताती है, इसके बाद वह अपनी शिकायत पीएम के आगे रखना शुरू करती है. वो कहती है कि स्कूल वाले उसे इतना काम देते हैं उसके खेलने तक की फुर्सरत नहीं रहती और स्कूल वालों को इस बात की खबर तक नहीं रहती कि हम कितना ज्यादा काम करते हैं. स्कूलवालों को तो यह लगता है कि बच्चों को जितना ज्यादा काम दिया जाएगा वो सारा कर लेंगे लेकिन उन्हें इस बात की फ्रिक नहीं है. जिस कारण हम कोई गेम तक नहीं खेल पाते. इसके अलावा स्कूल के होमवर्क से मेरे अलावा मेरी मम्मी भी परेशान है. आप ही स्कूल वालों को समझाओं की वो हमसे इतना काम ना ले..आखिर हम है तो छोटे बच्चे ही.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को जमकर शेयर किए जा रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘ मोदी जी आपको बच्ची की शिकायत पर जरूर गौर फरमाना चाहिए.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वाकई बच्चों से छोटी सी उम्र में काफी ज्यादा काम करवाया जाता है.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.