मेरठ : उत्तर प्रदेश में घूमने के लिए कई खूबसूरत और ऐतिहासिक जगह मौजूद हैं. देशभर से लोग यहां घूमने के लिए आते हैं. यहां धार्मिक और ऐतिहासिक इमारतों को देखने लोग अपने फैमिली और दोस्तों के साथ पहुंचते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं यहां कई ऐसी जगह मौजूद हैं जहां जाना सख्त मना है. ऐसी ही एक भूतहा जगह के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं. मेरठ के कैंट एरिया में माल रोड से करीब आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित बंगले पर दिन में ही सन्नाटा पसर जाता है, शाम को तो यहां से कोई आने की हिम्मत भी नहीं कर पाता. यहाँ सन्नाटे को चीरती हुई डरावनी आवाज़ें भी सुनी गई हैं। अगर हिम्मत करके कोई यहां आ भी जाए तो मुश्किल है कि वह बंगले के अंदर जा पाएगा. हम बात कर रहे हैं मेरठ के भूत बंगले की. दरअसल, देश के 10 भूत बंगला में शुमार मेरठ का जीपी ब्लॉक का यह बंगला हॉन्टेड हाउस के नाम से मशहूर है, वर्षों से यह बंगला वीरान पड़ा है. वर्षों पहले जीपी ब्लॉक शहर का एक मशहूर इलाका था, लेकिन अब लोगों को यहां जाने से भी डर लगता है. इसकी वजह है चारों तरफ घना जंगल और बीच में स्थित तीन वीरान बंगले.
बंगला जहां आने में छूट जाते हैं अच्छे अच्छों के पसीने
जी हां मेरठ कैंट एरिया में स्थित माल रोड से तकरीबन आधा किलोमीटर की दूरी पर इस बंगले को लेकर शाम के सन्नाटे की बात तो छोड़िए दिन में भी कोई यहां पर जाने की जुर्रत नहीं करता अगर हिम्मत करके कोई वहां जाता भी है तो इस बंगले के अंदर पहुंचकर डर के मारे उसका सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है. गौरतलब है कि यह अंग्रेजों के समय का बंगला है, यह सैकड़ों वर्ष पुराना बंगला अब एक खंडहर में तब्दील हो चुका है.
पैरा नॉर्मल एक्टिविटी हकीकत या फसाना
जानकारी के मुताबिक यहां पर कई बार कुछ पैरा नॉर्मल एक्टिविटी होने की बात सामने आई थी. कुछ लोगों ने यहां पर आकर यह जानने की भी कोशिश की थी कि क्या यहां पर वाकई ही कोई नेगेटिव एनर्जी है या फिर यह महज अफवाह है. जीपी ब्लॉक के नाम से मशहूर यह बंगला देश के 10 भूत बंगलों में शुमार है. ऐसे में मेरठ प्रशासन ने इस बंगले के अंदर जाने पर रोक लगा दी थी, लेकिन प्रशासन से अनुमति लेकर इस स्थान को अब देखा जा सकता है.
आज वीरान पड़ा है यह आलीशान बंगला
आपको बता दें कि आजादी से पहले तक इस बंगले में सब एरिया का मुख्यालय स्थित था, लेकिन उसके बाद सब एरिया मुख्यालय सरधना रोड पर चला गया और धीरे-धीरे यह बंगला खंडहर में तब्दील होता गया.
लाल साड़ी में घूमता नजर आता है कोई साया
कुछ लोग यहां तक कहते हैं कि इस बंगले के अंदर लाल साड़ी में कोई महिला घूमती हुई कई बार नजर आई है, जिसके चलते लोगों में इसको लेकर खौफ पैदा हो गया है. जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों द्वारा यह बताया जाता है कि कई साल पहले यहां कुछ युवा घूमने के लिए आए थे, जिन्हें यहां कुछ असाधारण गतिविधियों का अहसास हुआ था. उसके बाद से प्रशासन ने यहां जाने पर रोक लगा दी और एक गेट को भी बंद कर दिया गया.