देहरादून: सुबह आठ बजे से देर शाम तक दून कप्तान अपनी टीम के साथ मोर्चे पर डटे रहे। देहरादून के रायपुर ब्लॉक मैं भारी बरसात से आई तबाही के बाद एक्शन की जरूरत थी। मोर्चा पुलिस टीम के कप्तान ने खुद संभाला । SSP दिलीप कुँवर ने भी लोगों से आत्मीयता के साथ बात कर ढाढस बँधाया और राहत-मदद अभियान में डटे रहे अपनी टीम के साथ बेहतरीन काम किया। अपने पत्रकारिता जीवन में आपदा की घटनाओं को कई बार कवर किया है। लेकिन ड्यूटी के प्रति ऐसी प्रतिबद्धता बहुत कम देखने को मिली। कप्तान साहब भी फोटो सेशन के बाद दफ्तर में वातानकूलित कमरे से फोन पर मौका मुआयना की रस्म अदा कर सकते थे। लेकिन मौके पर उनकी टीम गम बूट पहने कप्तान डटे रहे।