देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। साथ ही उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से भेंट के लिए समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री से राज्य के विषयों को लेकर करीब 45 मिनट तक चर्चा हुई।
भू-कानून समिति की संस्तुतियों पर राजनीति कर रही कांग्रेस
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि भू-कानून समिति की संस्तुतियों को लेकर कांग्रेस राजनीति कर रही है। एक बयान में उन्होंने कहा कि इस विषय पर बयानबाजी करने से बेहतर तो यह होता कि कांग्रेस अपने सुझाव सरकार को सौंपती, ताकि जनता भी जान सके कि भू-कानून को लेकर कांग्रेस की सोच क्या है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए इस विषय पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया और जब धामी सरकार इस पर निर्णायक कदम उठाने की दिशा में आगे बढ़ रही है तो कांग्रेस के नेता आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग में कंट्रोल स्थापित
हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग के यहां लाडपुर स्थित मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त राजकुमार शर्मा कंट्रोल रूम के प्रभारी और मदन लाल सह प्रभारी होंगे।