देहरादून: उत्तराखंड में नियुक्तियों को लेकर चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के फैसले की तारीफ की है. कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने मुख्यमंत्री के उस फैसले का स्वागत किया है, जो तबादले पर रोक से जुड़ा था. प्रदेश में जहां एक तरफ नियुक्तियों को लेकर तमाम जांच कमेटियां काम कर रही है, तो वहीं कांग्रेस इन नियुक्तियों के बहाने भाजपा सरकार पर तीखे वार कर रही है. राज्य में बेरोजगार युवाओं को साथ लेने की कोशिश में सरकार अपना सकारात्मक संदेश देना चाहती है, तो विपक्ष भी बेरोजगारों को उनके हक की लड़ाई में साथ होने का आभास कराना चाहती है.
करण माहरा ने की CM धामी की तारीफ.
इस बीच सरकार में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल 72 और 74 के अंकों के फेर में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, जहां पहले ही विधानसभा अध्यक्ष रहने के दौरान 72 लोगों को नियुक्तियां देने के मामले में प्रेमचंद अग्रवाल विवादों में है. तो वहींस अब उनके द्वारा 74 कर्मचारियों को अपने जर्मनी दौरे से पहले तबादले के आदेश के बाद स्थानांतरित किए जाने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. खास बात यह है कि शहरी विकास विभाग में प्रेमचंद्र अग्रवाल ने जर्मनी जाने से पहले 74 कर्मचारियों की तबादला सूची जारी करवाई थी. तो वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन तबादलों पर रोक लगाने के आदेश दे दिए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस रूप से विपक्ष भी खुश नजर आ रहा है.
वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीख विपक्षी दल के किसी नेता ने की हो. इससे पहले हरीश रावत भी उनकी कुछ मामलों में तारीफ कर चुके हैं. वहीं अब तारीफ करने वालों की सूची में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण