नई दिल्ली: उत्तराखंड के एक रिजॉर्ट में काम करने वाली 19 साल की अंकिता भंडारी की मौत को लेकर जांच जारी है। इस बीच अब कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि अंकिता इसलिए मर गई क्योंकि उसने वेश्या बनने से इनकार कर दिया था। एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस की विचारधारा पर सवाल उठाए और कहा कि वो महिलाओं को सेकेंड क्लास सिटिजन के तौर पर देखते हैं। राहुल गांधी ने कहा, ‘भाजपा और आरएसएस की विचारधारा रही है कि वो महिला को सेकेंड क्लास सिटिजन के तौर पर देखते हैं। कई बार आपने सुना होगा कि वो किसी महिला के साथ छेड़खानी के बाद यह कहते हैं कि उसके साथ छेड़कानी में उसी की गलती है। इसका सबसे शर्मनाक उदाहरण हाल ही में सामने आया है। मैं उत्तराखंड की बात कर रहा हूं। मुझे नहीं पता कि आप लोगों को इसकी जानकारी है या नहीं?’
#WATCH | The only reason she is dead is, that she refused to become a prostitute, says Congress MP Rahul Gandhi speaks on Ankita Bhandari murder case, slams BJP govt in Uttarakhand pic.twitter.com/at6F37kGNm
— ANI (@ANI) September 27, 2022
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘एक भाजपा नेता जिनके बेटे होटल चलाते हैं वो एक युवा लड़की पर वेश्या बनने का दबाव बना रहे थे। जरा सोचिए, भाजपा के एक नेता का बेटा एक लड़की को वेश्या बनने के लिए उसपर दबाव बना रहा है। उसके Whatsapp पर मैसेज है जिसमें वो वेश्या बनने से इनकार करती है। वो लोग उसे 10,000-15,000 रुपये वेश्या बनने के लिए ऑफर करते हैं। जब हमारी बहन ने वेश्या बनने से इनकार कर दिया तब उसकी हत्या कर दी गई और उसकी लाश एक नहर में मिली है। बीजेपी भारत में ऐसे ही महिलाओं को ट्रीट करती है। इसपर कौन लेगा एक्शन? लोग खुद इसपर एक्शन लेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री क्या कर रहे? उन्होंने होटल को ध्वस्त कर सबूत को नष्ट कर दिया ताकि किसी को सबूत नहीं मिले। यहीं बीजेपी की सोच है।’
Source : “Live हिन्दुस्तान”