देहरादून: श्रम विभाग देहरादून उप श्रम आयुक्त कार्यालय में कर्मचारी गणों ने स्वप्रेरणा से अपने कार्यालय को श्रमदान कर स्वच्छ सुंदर बनाने की इच्छा जताई जिसके लिए तीन-चार दिन पूर्व उप श्रम आयुक्त देहरादून से कुछ कर्मचारियों द्वारा अनुरोध किया गया कि महोदय हम अपनी इच्छा से कार्यालय को अपने से श्रमदान कर साफ सुथरा और सुंदर बनाना चाहते हैं जिसके लिए उप श्रम आयुक्त देहरादून उमेश चंद्र राय ने सभी कर्मचारियों की सराहना की और कहा कि मैं भी आप लोगों के साथ मिलकर श्रमदान करूंगा जो भी मेरे से सहयोग होगा मैं उसके लिए आप सभी का सहयोग करूंगा।
उप श्रम आयुक्त ने सभी कर्मचारियों का उत्साह वर्धन किया भूमिका बनाई गई जिस चीज की भी जरूरत पड़ी उप श्रम आयुक्त ने वह चीजें अपने माध्यम से उपलब्ध करवाई और कर्मचारी लग गए अपने श्रमदान कार्य पर कारवां बनता चला गया। जिसका परिणाम है कि कार्यालय मे कर्मचारियों के श्रमदान के माध्यम से बहुत ही सुंदर पार्क का निर्माण किया गया कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया। कार्यालय में सुंदर-सुंदर पौधे लगाए गए गमलों में रंग पुताई हुई 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष में कर्मचारियों के श्रमदान से कार्यालय को स्वच्छ और सुंदर बनाया गया ।
कुछ कर्मचारियों का बहुत सहयोग रहा जिस में मुख्य भूमिका में विपिन कुमार, अनिल कुमार, राजीव कुमार, विजय कैसेले, राकेश लखेडा, सतीश राणा, हरीश कोठारी, आनंद शेखर, भुवन चंद्र भट्ट, विशेष संयोग – विपिन कुमार, अनिल कुमार, राजीव विजय कैसेले जो कि निस्वार्थ भाव से देर रात तक इस कार्य में लगे रहे जिन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन दिखाया है। कर्मचारियों का कहना था की सभी कार्यालयों में सभी कर्मचारी इसी प्रकार संकल्प ले कि अपने कार्यालय को श्रमदान कर चमकाएंगे क्योंकि जिस कार्यालय में हम काम करते हैं जिस कार्यालय से ही हम लोगों का परिवार का भरण पोषण होता है
हम अपने जीवन में बोलते हैं कि हमने अपने जीवन में अपना मकान बनाया अपना घर बनाया अपने बच्चों को पढ़ाया अपने बच्चों को कामयाब किया अपनी गाड़ियां ली यह सब इन्हीं कार्यालयों जहां से हमारी आजीविका चलती है इसको हम सबको अपना मंदिर समझना चाहिए क्योंकि इसी से हमारा जीवन का भरण पोषण होता है हमारी पहचान होती है समाज में हम लोग जाने जाते हैं सभी लोगों को यह प्रण लेना चाहिए और इन्हीं कर्मचारियों से सीख भी लेनी चाहिए जिस प्रकार श्रम विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपने विभाग को स्वच्छ और सुंदर बनाया गया अन्य कार्यालय के कर्मचारियों को भी संकल्प लेना चाहिए इनसे और प्रेरणा लेनी चाहिए